जालौन: यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के बाद अधिकारियों को गांव में चौपाल लगाकर ग्रामिणों की समस्याओं को सुन तुरंत उनका निवारण करने के सख्त निर्देश जारी हुए हैं. इस क्रम में ग्राम सोमई में मंडलायुक्त झांसी अजय पांडेय ने जनपद के अधिकारियों के साथ आम जनता के बीच जाकर जन चौपाल का आयोजन किया.
अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए. वहीं, ग्राम समाज की जमीन व तालाबों पर पूर्व की सरकारों में अवैध कब्जा करने वालों को 15 अप्रैल तक खुद कब्जा हटाने का निर्देश दिया है. अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा.
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर शुक्रवार को ऐट थाना क्षेत्र के ग्राम सोमई में झांसी मंडल के कमिश्नर अजय कुमार पांडे ने जनपद के डीएम और एसपी के साथ जन चौपाल का आयोजन किया. कमिश्नर अजय पांडे ने बताया कि जन चौपाल का आयोजन लोगों के बीच जाकर उनके साथ आपसी सद्भाव बनाने के साथ ही शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है. इस दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है.