जालौन: जिले में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. कुठौंद थाना क्षेत्र के एक होटल पर ट्रक चालक से 4 बदमाशों ने लूटपाट की थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान लुटेरों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
जालौन: मुठभेड़ के दौरान ट्रक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - जालौन समाचार
जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं तीन लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपी अखंड प्रताप चतुर्वेदी और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके तीन साथी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अखंड प्रताप के पास से एक तमंचा कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अखंड प्रताप के खिलाफ कानपुर देहात में भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.