जालौनः डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरई-राठ रोड पर जैसारी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित लोडर खंती में जा गिरा.
घटना उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर उरई- हमीरपुर स्टेट हाईवे की है, जहां नरेश (38) निवासी भिंड अपने ससुर रामप्रकाश (60) निवासी लहार भिंड के साथ रिश्तेदारी जा रहे था. इनकी बाइक जैसे ही जैसारी मोड़ के पास पहुंची, तेज गति में चले आ रहे लोडर ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दामाद नरेश को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नरेश ने भी दम तोड़ दिया.