उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: एनएच-27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत - एट थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के जालौन में विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे- 27 पर सड़क हादसा.

By

Published : Oct 17, 2019, 4:29 AM IST

जालौनःएट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नेशनल हाईवे 27 पर हुआ सड़क हादसा.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे- 27 का है.
  • पिंडारी के रहने वाले बृजेश अपनी पत्नी राखी और गांव के ही रहने वाले मनीराम के साथ बाइक से एट आया हुआ था.
  • गांव वापस आते समय विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने मनीराम की बाइक में टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें-बरेली: तीन भाइयों की ट्रक से कुचलकर सड़क हादसे में मौत

  • टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बृजेश और मनीराम की मौत हो गई, जबकि राखी गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • इस हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details