उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत - जालौन खबर

यूपी के जालौन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. पहली घटना कुठौंद थाना के नैनापुर मोड की है, जबकि दूसरी घटना नेशनल हाइवे 27 की है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत .

By

Published : Jul 25, 2020, 4:39 PM IST

जालौन: यूपी के जालौन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. पहली घटना कुठौंद थाना के नैनापुर मोड की है, जहां 9 वर्षीय लड़का रोड क्रॉस कर रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. औरैया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. दूसरी घटना नेशनल हाइवे 27 की है, जहां झांसी से कानपुर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई.

पहली घटना कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के औरैया राजमार्ग की है. जहां नैनापुर के पास तेज रफ्तार आ रही बाइक ने 9 वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी. बालक बुरी तरह घायल हो गया. औरैया ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक सूरज दानापुर का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता का इकलौती संतान था. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दूसरी घटना आटा थाने क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 की है, जहां चमारी नाले के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशनपाल भोगनीपुर कानपुर देहात का रहने वाला था.,जो ईंट लेकर उरई गया था, वापस लौटने के दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details