जालौन: जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. शनिवार को जिन दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं, उसमें पहला व्यक्ति हॉटस्पॉट क्षेत्र के वल्लभ नगर इलाके का रहने वाला है. वहीं दूसरा व्यक्ति उरई मुख्यालय से 45 किमी दूर कालपी तहसील के अंतर्गत कदौरा नगर पंचायत क्षेत्र का रहने वाला है. प्रशासन ने दोनों मरीजों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दोनों मरीजों के परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
उरई कोतवाली क्षेत्र के वल्लभ नगर इलाके का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए शहर के कमला नर्सिंग हॉस्पिटल में गया था. यहां वह जिले के तीसरे संक्रमित मरीज ओटी मैनेजर के संपर्क में आने के कारण कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन ने महिला के पति से जुड़े सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कराने के साथ कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे थे.