जालौन: जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र स्थित उरई-औरैया राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक शेखपुर बुजुर्ग के पास पेट्रोल पंप से डीजल लेने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जालौन: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - jalaun news
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बाइक से डीजल लेने जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई.
क्षतिग्रस्त बाइक
घटना मेंं दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.