उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: एटीएम क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार - जालौन पुलिस

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ने एटीएम बूथों पर धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश धोखे से ग्राहकों का एटीएम बदलकर उन्हें क्लोन एटीएम पकड़ा दिया करते थे.

एटीएम क्लोन कर ग्राहकों के करते थे बैंक खाली.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:46 PM IST

जालौन: सर्विलांस टीम की मदद से कालपी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एटीएम बूथों पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे उड़ा लिया करते थे.

एटीएम क्लोनिंग कर ग्राहकों के साथ करते थे धोखाधड़ी.

जानिए पूरा मामला-

  • आटा थाना क्षेत्र के आसन गांव के रहने वाले मथुरा प्रसाद ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
  • पीड़ित का कहना है कि स्टेशन स्थित एटीएम बूथ पर कुछ अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी करके उसका एटीएम कार्ड बदल दिया.
  • बदमाशों ने एटीएम बदलकर उन्हें क्लोन एटीएम पकड़ा दिया.
  • बदमाशों ने अलग-अलग एटीएम बूथ पर जाकर खाते से रुपए निकाल लिए.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिल कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • मामले में पुलिस ने कानपुर देहात के पुखराया में रहने वाले पवन गोस्वामी और बृजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है.
  • वहीं दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

पढ़ें-मेरठः एटीएम लूटने आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

वीडियो फुटेज के आधार पर इन अभियुक्तों की पहचान हो पाई है. आरोपी लोगों के एटीएम बदलकर उनके बैंक खातों से रुपए निकालकर शॉपिंग करते थे. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details