उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत - आटा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के जालौन में नेशनल हाईवे-27 पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
नेशनल हाईवे 27 पर भीषण सड़क हादसा.

By

Published : Dec 7, 2019, 8:05 PM IST

जालौन:जनपदके नेशनल हाईवे-27 पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक घटना एट थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बिजली कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी देते संवाददाता.

वहीं दूसरी घटना आटा थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार आ रही क्रेटा गाड़ी ने बाइकसवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानिए पूरी घटना

  • पहली घटना उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र की है.
  • उरई के करमेर रोड पर स्थित बिजली घर पर एसएसओ के पद पर तैनात नया रामनगर निवासी कृष्णपाल (55) निजी काम से एट आए थे.
  • झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कृष्णपाल की बाइक में टक्कर मार दी और बाइकसवार को 50 मीटर घसीटते ले गया.
  • बाइक सवार कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई.
  • राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: जालौन: पराली बुझाने में जुटे तहसीलदार, प्रशासन ने 90 से अधिक किसानों पर दर्ज किए मुकदमे

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
  • दूसरी घटना नेशनल हाईवे-27 पर ही आटा थाना क्षेत्र की है.
  • आटा थाना क्षेत्र में कानपुर से तेज रफ्तार चली आ रही क्रेटा गाड़ी ने आटा चौराहे पर बाइकसवार को रौंद दिया.
  • आटा निवासी बाइकसवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details