जालौन: पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के आरोपी - जालौन में दुष्कर्म
यूपी के जालौन में बीते गुरुवार रात को नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. पुलिस के मुताबिक मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जालौन:जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती गुरुवार रात नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता अस्पताल जा रही थी, तभी रास्ते में उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. परिजनों की तहरीर पर जालौन पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरी घटना
घटना उरई मुख्यालय की है. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपनी मां से मिलने जिला अस्पताल जा रही थी. वह रात के 12 बजे अकेले ही जिला अस्पताल के लिए निकल पड़ी. अंधेरे में जाते देख दो युवकों ने लड़की को पकड़कर सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना से आहत परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली उरई को दी. मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों नीरज और गौरव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले हैं.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने उरई कोतवाली में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के साथ घटित हुई गैंगरेप की घटना में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.