उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नौ ओवरलोड ट्रक सीज - transport department jalaun

उत्तर प्रदेश के जालौन में परिवहन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देर रात ओवरलोड वाहनों को सीज किया. मध्य प्रदेश सीमा से ओवरलोड ट्रकों की निकासी को लेकर मिल रही शिकायतों पर पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया.

etv bharat
परिवहन विभाग ने नौ ओवरलोड ट्रक किए सीज.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:23 AM IST

जालौन:मध्य प्रदेश सीमा से ओवरलोड ट्रकों की निकासी को लेकर मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने देर रात ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश से बालू भरकर ओवरलोड ट्रक यूपी के जालौन आ रहे थे. नौ ट्रकों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज कर दिया है. इन पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

परिवहन विभाग ने नौ ओवरलोड ट्रक किए सीज.
  • जालौन में परिवहन विभाग और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है.
  • दोनों के संयुक्त प्रयास से देर रात ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया.
  • मध्य प्रदेश सीमा से ओवरलोड ट्रकों की निकासी की शिकायतें मिल रही थी.
  • पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर लाखों को चालान काटा.

देर रात की गई चेकिंग
रात के समय बालू माफिया मध्य प्रदेश के भिंड जनपद से मौरंग का अवैध कारोबार करने में लगे हैं. जिसकी जानकारी होने के बावजूद प्रशानिक अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे. क्योंकि खनन माफिया अधिकारियों की लोकेशन लेकर पहले ही उन्हें निकलवा देते थे. एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रात में अचानक चेकिंग कराई. परिवहन विभाग ने 10 ओवरलोड आ रहे ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया गया. साथ ही लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमे 6 ओवरवलोड गाड़ियां जालौन थाने में और तीन माधौगढ़ थाने में सीज की गई है. इसके अलावा नौ और गाड़ियों का चालान किया गया है. जिनके ड्राइवर भाग गए थे. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
मनोज सिंह, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details