जालौन: सरकार के आदेश के बाद जिले का परिवहन विभाग लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है इसी कड़ी में सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को यह अभियान पूरे जिले में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती के साथ चलाया, जिसमें बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया.
जालौन: परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान - जालौन परिवहन विभाग
जालौन में गुरुवार को परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय ने संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
परिवहन विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
परिवहन विभाग ने चलाया गया चेकिंग अभियान-
- सरकार के आदेश के बाद परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए.
- सप्ताह में दो दिन यह अभियान चलाने के दिये गये निर्देश.
- बुधवार और गुरुवार को यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया.
- यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती के साथ इस अभियान को चलाया.
- बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय द्वारा संयुक्त रुप से प्रत्येक सप्ताह में दो दिन में जो लोग सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाते उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये अभियान चलाया जाता है. इसका मूल उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट और सीट बेल्ट जरुर से लगायें.
-मनोज कुमार, एआरटीओ