उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 ओवरलोड ट्रक सीज, वसूला गया 15 लाख से अधिक जुर्माना - जालौन में ओवरलोड ट्रकों से वसूला गया 15 लाख जुर्माना

जालौन जिले में प्रशासन ने अभियान चलाकर 10 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया. साथ ही 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया.

10 ओवरलोड ट्रक सीज.
10 ओवरलोड ट्रक सीज.

By

Published : Jan 19, 2021, 6:16 PM IST

जालौन: जिले में मोरंग और गिट्टी की ओवरलोडिंग कर बिना राॅयल्टी के ट्रकों का संचालन किया जा रहा है. ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 10 ट्रकों को सीज कर दिया. साथ ही 15 लाख रुपये से अधिका का जुर्माना भी वसूल किया.

परिवहन विभाग और खनिज विभाग ने हाईवे चेकिंग के दौरान एमपी की सीमा से आ रहे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की. इसके अलावा उरई- औरैया राज्यमार्ग पर ओवरलोड ट्रकों को रोककर उनके कागज चेक किए गए, जिसमें अधिकतर ट्रक बिना रॉयल्टी के पाए गए. संयुक्त कार्रवाई में 10 से अधिक ट्रकों को सीज किया गया है. अधिकारियों के अनुसार इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए.


एसडीएम माधौगढ़ ने बताया बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों और अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बिना कागज के चल रहे ट्रकों को सीज कर उनसे भारी जुर्मामा भी वसूल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को की गई कार्रवाई में 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details