जालौन:जिले में आगामी लोकसभा को देखते हुए बैठकों का दौर जारी है. जिसको लेकर कलेक्ट्रेट भवन में एडीएम प्रमिल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों को लोकसभा चुनाव में दी जाने वाली जिम्मेदारियों का प्रशिक्षण दिया गया.
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है. कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रमिल कुमार ने मौजूद सभी नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया.