उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कोरोना पॉजिटिव के मामले हुए तीन, पहले मरीज के संपर्क में था तीसरा संक्रमित - जालौन जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर

जालौन में कोरोना संक्रमित एक और मरीज सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है. बताया जा रहा है कि तीसरा कोरोना संक्रमित पहले कोरोना संक्रमित के संपर्क में था. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने जानकारी साझा की है.

jalaun
जालौन डीएम.

By

Published : Apr 28, 2020, 1:45 PM IST

जालौन: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है. तीसरा मरीज पहले कोरोना संक्रमित मरीज के लगातार संपर्क में था. प्रशासन ने 60 सैंपल झांसी मेडिकल लैब को भेजे थे, जहां 36 की रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा हुआ था. अब उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के L1 कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. ये जानकारी जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान दी है.

raw thumbnail

जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि जालौन में डॉक्टर दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद इनके संपर्क में आए 60 लोगों को क्वारंटाइन किया गया और सैंपल लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज लैब में भेज दिया गया था. मंगलवार को 36 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित पाया गया व्यक्ति नर्सिंग होम में ऑपरेशन थिएटर मैनेजर के रूप में कार्यरत था.

प्रशासन ने संक्रमित मरीज को झांसी के मेडिकल कॉलेज में बने L1 कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. इसके अलावा 24 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम के अधिकारी का नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि जो व्यक्ति तीसरे संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हों वह बिना घबराए संपर्क करें. लोगों से सावधानी बरतने और लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details