जालौनः झांसी और उरई के बीच स्थित नेशनल हाइवे-27 पर एट टोल प्लाजा का शुक्रवार दोपहर अचानक सर्वर फेल हो गया, जिस कारण वाहनों की रफ्तार एकाएक थम गई. सर्वर फेल होने के कारण फास्टैग ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण कई किलोमीटर तक जाम लग गया. वहीं 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्वर ठीक हुआ, तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.
जालौन: NH-27 पर टोल प्लाजा का सर्वर फेल होने से लगा लंबा जाम - उरई झांसी रोड पर जाम
जालौन जिले में झांसी-उरई मार्ग स्थित एट टोल प्लाजा का सर्वर खराब हो जाने से शुक्रवार को नेशनल हाइवे-27 पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान लोग काफी परेशान दिखे. तीन घंटे के बाद सर्वर ठीक होने पर आवागमन शुरू हो सका.
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 27 पर एट टोल प्लाजा का संचालन पात इंडिया कंपनी करती है, जिसका दोपहर के बाद अचानक सर्वर डाउन हो गया. इस कारण फास्टैग से लेकर कैश लेन-देन के कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया. इस वजह से झांसी से आ रहे कानपुर की तरफ जाने वाले वाहनों की रफ्तार रुक गई और कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. अचानक जाम लगने से अफरा-तफरी मच गई, जिस कारण पुलिस को मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करनी पड़ी.
वहीं कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्वर ठीक हो सका, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. इस दौरान लोग काफी परेशान दिखे. जाम में फंसे एक ट्रक चालक ने बताया कि वह लखनऊ से चलकर नागपुर जा रहा है और उसे झांसी जल्दी पहुंचना था, लेकिन वह पिछले 3 घंटे से जाम में फंसा है.