जालौन:मांगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करने आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कालपी पहुंचेंगे, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है. एडीजी जोन कानपुर ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए छह स्तरीय सुरक्षा का खाका तैयार किया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
आज जालौन में CM योगी करेंगे मांगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन - jalaun news
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कालपी स्थित मांगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करने सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पहुंचेंगे. सीएम की सुरक्षा को लेकर एडीजी कानपुर जोन ने छह चक्रीय सुरक्षा-व्यवस्था बनाई है.
सीएम योगी करेंगे आधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन.
सीएम करेंगे आधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन के कालपी तहसील में आज आएंगे.
- यहां सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मांगरोल का उद्घाटन करेंगे.
- पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मांगरोल 82 एकड़ में फैला हुआ है, जो 350 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
- वर्तमान में इस ट्रेनिंग सेंटर में 400 पुलिस के जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
- जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए 12 क्लास रूम बनाए गए हैं.
- 600 जवानों के लिए आवास बनकर तैयार भी हो गए हैं.
- 200 आवास अभी भी निर्माणाधीन हैं.
- मांगरौल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया गया है.
- एडीजी जोन कानपुर ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
- एडीजी जोन ने सीएम की सुरक्षा के लिए छह स्तरीय सुरक्षा चक्र का खाका तैयार किया है.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए छह चक्रीय सुरक्षा -व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें दो डीआईजी, छह अपर पुलिस अधीक्षक, 15 सीओ, 12 एसएचओ, 125 एसआई और 800 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी कानपुर जोन