जालौन: जनपद के एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन युवकों ने 17 साल की नाबालिग लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है.
जालौन: नाबालिग के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म - जालौन में 17 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश करने का निर्देश जारी कर दिया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
यह घटना उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ग्रामसभा का है. एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को गांव के ही तीन युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद तीनों युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता के परिजन न्याय के लिए थाना एटा पहुंचे. वहां थाना अध्यक्ष ने कोई सुनवाई नहीं की और पीड़िता को भगा दिया. वहीं पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवदेश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.