जालौनःजिले में गैर प्रांत से वापस आए लोग कोरोना की जांच कराने जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में जांच कराने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही है. बीते 3 दिनों के अंदर जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में हजार से अधिक लोग जांच करा चुके हैं.
बाहर से आने वाले लोगों की मौके पर ही जांच
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिले की सीमाएं सील होने के बाद बाहर से आने वाले लोगों की मौके पर ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके बावजूद भी दिल्ली, बाराबंकी, आजमगढ़, ग्वालियर और मुंबई से आने वाले लोगों की भीड़ जिले में प्रवेश कर चुकी है. काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो जांच के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ही पहुंच रहे हैं.