उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: जिला कारागार में कैदियों के जीवन सुधार के प्रयास में शुरू किया गया ओलंपियाड

उत्तर प्रदेश के जालौन की जिला कारागार उरई में जिलाधिकारी ने ओलंपियाड की शुरुआत की. कैदियों के जीवन और व्यवहार में सुधार के लिए उन्होंने इस खेल कार्यक्रम की शुरुआत की है.

etv bharat
जिला कारागार में तीसरे ओलंपियाड की शुरूआत

By

Published : Jan 27, 2020, 9:58 PM IST

जालौन:जेल में कैदियों को सुधारने के लिए अनेक कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जाते हैं, जिससे कैदियों के व्यवहार और जीवन में परिवर्तन आए. इसी के तहत जालौन जिला कारागार उरई में कैदियों के जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए एक अलग ही प्रयास जेल अधीक्षक द्वारा किया जा रहा है. उनके लिए जिला कारागार प्रशासन द्वारा ओलंपियाड खेलों का आयोजन शुरू किया गया है. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कैदियों के बीच पहुंचकर किया.

जिला कारागार में तीसरे ओलंपियाड की शुरूआत.

उरई जिला कारागार में 27 जनवरी से तीसरे शीतकालीन ओलंपियाड की शुरुआत की गई. इसका मुख्य उद्देश्य है कि कैदियों में सुधारात्मक प्रयास किए जाएं. डीएम ने खेलने वाले कैदियों का परिचय लिया, फिर इस मैच की शुरुआत की. मैच समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने सभी को संदेश दिया. साथ ही अपने आप में सुधार लाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-बलिया: गंगा यात्रा की महाआरती में शामिल हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. सरकार की मंशा है कि जेल में अच्छे काम हों, जिससे कैदियों को सामाजिक बनाया जा सके. जिला कारागार उरई में खेल ओलिंपियाड 10 दिन तक चलेगा, जिसका समापन 7 फरवरी को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details