जालौनः बदली और फुहार के बीच मानसून ने सोमवार को जिले में दस्तक दी. दोपहर से ही छाए बादलों ने शाम होते-होते बरसना शुरू कर दिया. वहीं एक घंटे की झमाझम बारिश ने लोगों और किसानों को खासा राहत दी है.
जालौनः मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत
प्रदेश के कई जिलों में मानसून आने के बाद झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन जालौन के लोग अब तक मानसून का इंतजार कर रहे थे. वहीं सोमवार को हुई पहली बारिश से शहरवासियों के चेहरे खिल उठे.
मानसून ने जालौन में दी दस्तक
खिल उठे लोगों के चेहरे-
- लगातार पड़ रही गर्मी और उमस से जालौन वासियों का बुरा हाल था.
- यहां के बाशिंदे भगवान से लगातार बारिश होने की प्रार्थना कर रहे थे.
- सोमवार की शाम झमाझम बारिश से यहां के लोगों और किसानों को राहत मिली है.
- सूखे पड़े खेतों में बारिश होने से खरीफ की फसल के लिए किसान बुवाई के लिए तैयारी शुरू कर दिए हैं.
- वहीं जोरदार बारिश ने नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी.
- नालियां जाम होने से बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ दिखाई दे रहा था.
यहां के लोग मानसून का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज हुई बारिश ने लोगों और किसानों के चेहरों पर खुशियां ला दी हैं.
-अनुज मिश्रा, स्थानीय निवासी