उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने लामबंद होकर बोला हल्ला

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के प्रेरणा ऐप को लागू करने के बाद से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जालौन, चन्दौली और सोनभद्र में अध्यापकों के संगठनों ने विरोध में कहीं धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस तो कहीं कैंडल मार्च निकाला.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने मशाल जुलूस मशाल जुलूस और धरना प्रदर्शन किया.

By

Published : Sep 17, 2019, 10:10 AM IST

जालौन:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा ऐप का शुभारंभ करने के बाद से ही इसका विरोध शिक्षकों ने शुरू कर दिया था. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पिछले 10 दिनों सेब्लॉक और तहसील स्तर पर प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे हैं.

प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन-

उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षक संगठनों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया है. इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही जब तक सरकार शिक्षकों की पिछली मांगों को पूरा नहीं कर देती है, तब तक सभी शिक्षक प्रेरणा ऐप का पुरजोर विरोध करते रहेंगे. उरई मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में धरना दिया. साथ ही शिक्षकों ने मांग की कि वह प्रेरणा ऐप का तब तक विरोध करेंगे जब तक उनकी पुरानी मांगों को सरकार पूरा कर नहीं देती.

प्रेरणा ऐप के विरोध में विद्यालय के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया.

चन्दौली में मशाल जुलूस निकाल कर प्रेरणा ऐप का किया विरोध-

परिषदीय विद्यालयों में अटेंडेंस के लिए योगी सरकारी की ओर लांच की गई प्रेरणा ऐप पहले दिन से ही विवादों में है. अध्यापक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. दीनदयाल नगर में प्रेरणा ऐप के विरोध में अध्यापकों ने मशाल जुलूस निकाला और सरकार से इसको वापस लेने मांग की. यहीं नहीं मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी. ऐप के विरोध में उतरे अध्यापकों ने इसे सरकार की दमनकारी नीति करार दिया. साथ ही इस ऐप के जरिये अध्यापकों की निजता के हनन किये जाने की बात कही गई. सिर्फ शिक्षा विभाग के लिए लागू किये गए इस प्रावधान पर भी सवाल उठाए हैं. परिषदीय विद्यालयों को प्राइवेटाइजेशन की तरफ ले जाने का आरोप लगाया है.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला.

सोनभद्र में प्रेरणा ऐप के विरोध में अध्यापकों ने निकाला मशाल जुलूस-

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज से कैंडिल मार्च निकाला. प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रेरणा ऐप के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया. ।4 सितंबर को संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया था. हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज से प्रेरणा ऐप के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया. इस दौरान अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा प्रदेश सरकार हाय-हाय, प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाये गए.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने कैंडिल मार्च निकाला.

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा एप से शिक्षकों की नकारात्मक छवि बना रही सरकार: शिक्षक संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details