उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Protest against Prerna App

उत्तर प्रदेश के जालौन में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का प्रर्दशन.

By

Published : Sep 30, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:12 PM IST

जालौन:जिले में सोमवार को प्रेरणा ऐप के विरोध पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने उरई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया. इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का प्रर्दशन.

चार सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेरणा ऐप का शुभारंभ किया था. उसके बाद से ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. यह विरोध प्रदर्शन ब्लॉक और तहसील स्तर पर पिछले 25 दिनों से चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- फर्रुखाबादः खत्म होने की कगार पर 300 वर्ष पुरानी ब्लॉक प्रिंटिंग की कला

प्रदेश सरकार का प्रेरणा ऐप एक षड्यंत्र है. इसके माध्यम से शिक्षकों के स्वाभिमान का हनन हो रहा है.
-राम राजा व्यास, सरंक्षक

प्रेरणा ऐप के माध्यम से तीन बार सेल्फी भेजी जानी पड़ रही है. इससे महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो सकता है. फोटो का उपयोग कहीं भी किया जा सकता है.
-उपासना, शिक्षक

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details