जालौनःटैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों वाहन चालकों नें चुर्खी रोड स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय प्रदर्शन किया. इन लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वाहनों का जबरदस्ती चालान कर दिया जा रहा है. दरअसल स्कूलों में मानक के अनुसार प्राइवेट वाहन न लगे होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राइवेट वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
टैक्सी यूनियन ने परिवहन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, उत्पीड़न का लगाया आरोप. कार्रवाई के विरोध में प्राइवेट टैक्सी यूनियन के लोग सड़क पर उतर आये और एआरटीओ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. नारेबाजी करते हुए उन्होंने बताया कि कागज पूरे होने के बावजूद भी परिवहन विभाग उनके वाहनों का चालान कर रहा है.
उनके वाहन प्राइवेट तरीके से स्कूलों में लगे हैं, जो मानक के अनुसार हैं, जिनमें जो कमियां हैं उनको वे पूरा करने की बात कह रहे हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें समय दिया जाए. चालकों ने बताया कि प्रशासन समय न देकर उनके परिवारों को बेरोजगार करने में लगा है. इसी को लेकर आज यह ज्ञापन परिवहन अधिकारी को देने आए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूली वाहनों पर सख्ती कर दी गई है, जो प्राइवेट वाहन स्कूली वाहन के रूप में चल रह हैं उनका चालान किया जा रहा है. ये लोग कुछ दिन की मोहलत के लिये ज्ञापन देने आए थे. इसमें काकज पूरे होने की बात नहीं है. यहां मुख्य बात प्राइवेट वाहन और स्कूली वाहन की है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वाहन में जितनी सीट है उससे डेढ़ गुना अधिक बच्चों को ले जाया जा सकता है.
-सोमलता यादव, एआरटीओ