उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया खंडित

उत्तर प्रदेश के जालौन में अराजक तत्वों ने 50 साल पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुयाअना किया. वहीं कांग्रेसियों ने इस पर विरोध जताते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

अराजक तत्वों ने 50 साल पुरानी मूर्ति तोड़ दी.

By

Published : Sep 13, 2019, 9:12 PM IST

जालौन:जिले के उरई नगर में अराजक तत्वों ने गांधी इंटर कॉलेज में 50 साल पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया. अराजक तत्वों ने उनकी गर्दन को धड़ से अलग कर क्षत-विक्षत कर दिया. इसकी जानकारी जब कॉलेज के प्रिंसिपल को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने उरई कोतवाली के साथ मौके पर पहुंचकर प्रतिमा स्थल का मुआयना किया. कांग्रेसियों ने विरोध जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

अराजक तत्वों ने 50 साल पुरानी मूर्ति तोड़ दी.


क्या है पूरा मामला

  • जालौन के उरई नगर में स्टेशन रोड पर गांधी इंटर कॉलेज में वर्षों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है.
  • कॉलेज के अध्यापक और कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाता है.
  • शुक्रवार को जब प्रिंसिपल और अध्यापक माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां पर गांधी जी की प्रतिमा खंडित मिली.
  • प्रिंसिपल यह देख हैरान रह गए, इसके बाद प्रिंसिपल ने तत्काल पुलिस को सूचित किया.
  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें-जालौन: चौकी प्रभारी का रिश्वत लेते VIDEO वायरल, लाइन हाजिर

कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग

  • इसकी जानकारी कांग्रेसियों को हुई तो जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर की अगुवाई में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता गांधी इंटर कॉलेज पहुंचे.
  • कांग्रेसियों ने जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
  • अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया.
  • पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षत-विक्षत खंडित प्रतिमा को ससम्मान सही करवा दिया गया है.
  • तहरीर के आधार पर जांच कर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details