जालौन: जिले में दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने उरई के विकास भवन में बैठक की. बैठक में उन्होंने महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई कर निस्तारण के आदेश दिए.
उरई मुख्यालय के विकास भवन में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े 13 मामलों की सुनवाई की. अधिकतर महिलाओं ने घरेलू हिंसा से पीड़ित आपबीती सुनाई. आयोग की सदस्य ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश है कि महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न और हिंसा के मामले में कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी किसी भी तरह की लापरवाही न बरते.