जालौन:जिले के छौंक गांव में बाल विकास परियोजना के तहत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस आयोजन में जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार पहुंची. यहां उन्होंने पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम करवाया. राज्यमंत्री ने कुपोषण से मुक्ति के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार देने और जागरूकता फैलाने की बात कहीं. साथ ही कुपोषित से पीड़ित 3 साल की बच्ची अंशिका को प्रभारी मंत्री ने गोद लिया.
राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों की आशंका रहती है. इसको देखते हुए सरकार की ओर से योजना को चलाया जा रहा है. इसमें बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण की दृष्टि से कई चीजें आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से दी जाती है.