जालौन: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर जालौन पुलिस सतर्क हो गई है. इसी को लेकर जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्देश दिए कि जो भी अपराधी विकास दुबे से संबंधित हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही जनपद के हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और वांछित अपराधियों की सूची बनाकर उन पर भी कार्रवाई की जाए.
चरणबद्ध तरीके से की जाए कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष और सर्कल ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि कानपुर हत्याकांड से संबंधित जो भी अपराधी हैं, वह अगर जनपद में कहीं भी छिपे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही जनपद के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की सूची बनाकर उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजा जाए.
एसपी डॉ. सतीश कुमार ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइंस के नियमों का सही से पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी रेड जोन इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लॉकडाउन के दौरान जो भी फरियादी थाने में आए, उसकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन वायरल वीडियो को रोका जाए.
जालौन: एसपी ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की बनाई रणनीति
यूपी के जालौन में बुधवार को एसपी डॉ. सतीश कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने गैंगस्टर के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की रणनीति बनाई, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को जेल भेजा जाए.
उन्होंने सभी अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जिन-जिन थानों में विवेचना लंबित हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि उन्हें न्यायालय में दाखिल कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके. महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों को थानाध्यक्ष गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जाए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल जमीन और पैमाइश के कई मामले सामने आ रहे हैं. राजस्व के अधिकारियों के साथ जाकर उनके साथ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर फैसले कराए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से सतर्क रहने के साथ अपने को बचाने के तरीके भी बताए.