उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 बीघा जमीन ने रिश्तों को किया तार-तार, पिता की कर दी हत्या - जालौन बेटों ने पिता की हत्या की

जालौन में 9 जून को एक हत्या का मामला प्रकाश में आया था. इसका खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया है. खुलासे में पुलिस ने बताया कि बेटों ने जमीन के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी थी.

जमीन ने ली पिता की जान
जमीन ने ली पिता की जान

By

Published : Jun 24, 2021, 8:14 PM IST

जालौन: जिले के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभेदेपुर में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पुत्रों ने 21 बीघा जमीन के लालच में आकर पिता के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. दूसरे की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़ें:विवाद निपटाने गए युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या

यह पूरा मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभेदेपुर का है, जहां बीती 9 जून को हुए कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. पुत्रों ने जमीन विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी थी और खून से लतपथ शव को गांव के ही खेत पर लगे ट्यूबेल के कमरे में बंद करके भाग गए थे. पुलिस ने गुरुवार को पूरी घटना का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि थाना सिरसाकलार में एक आदमी की बीती 9 जून को डेड बॉडी मिली थी. पूरी घटना में पता चला है कि मृतक सुरेन्द सिंह को नवासे में जमीन मिली थी, जिसका बंटवारा पिता ने नहीं किया था. 3 लड़कों में से एक बेटे के घर पर उसका ज्यादा आना-जाना था. सुरेन्द पूरी जमीन बाकी के 2 बेटों को न देकर तीसरे बेटे को देना चाहते थे, जिसको लेकर पिता-पुत्रों में आपस में झगड़ा हुआ और बेटों ने पत्थर से सिर पर वारकर हत्या कर दी. सुरेन्द के सबसे छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस की जांच में आरोपी श्याम ने वारदात को कबूल कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details