जालौन:जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव में भईयालाल नाम के एक व्यक्ति के दो बेटों के बीच विवाद हो गया. भाई के डांटने पर एक बेटे पप्पू ने आक्रोश में आकर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पिता भईयालाल की मौत हो गई.
जालौन: मामूली विवाद में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट - पुत्र ने पिता के मारा
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दो बेटों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद को सुलझाने पहुंचे पिता को उसके एक बेटे ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारोपी बेटे की तलाश में जुट गई है.
जानकारी देते सीओ.
बेटे ने ली पिता की जान
- उरई मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर डकोर ब्लॉक के ऐर गांव का में बेटे ने पिता की उतारा मौत के घाट.
- दो भाईयों रामप्रसाद और पप्पू में लड़ाई होने के बाद समझाने गया था उनका पिता भईयालाल.
- लड़ाई इस बात को लेकर हुई कि पप्पू कोई काम नहीं करता था और आये दिन रुपये की माग करता था.
- भाई रामप्रसाद ने डांटा तो पप्पू आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करने लगा.
- दोनों के बीच मारपीट होने लगी और आक्रोशित पप्पू ने चाकू से हमला कर दिया.
- पिता भईयालाल ने रामप्रसाद को बचाने की कोशिश की तो चाकू रामप्रसाद की जगह उसके भईयालाल के पेट में घुस गया.
- इसके बाद पप्पू मौके से फरार हो गया और ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-जालौन: प्रधान की अनोखी पहल, बच्चियों को मिली सुकन्या योजना की सौगात