जालौन: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. कोटरा थाना क्षेत्र के कस्बे से गांव की तरफ जा रही जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने से 6 गायों की मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल हो जाने से स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीओ संतोष कुमार ने बताया पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी गायों को दफनाया जाएगा.
घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के पास की की है. जहां खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई हैं. हाईटेंशन लाइनों की जर्जर हालत की शिकायत कई बार विद्युत विभाग को ग्रामीणों ने दी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. इस तार की चपेट में 6 गायें आ गईं, जिस कारण उनकी मौके पर मौत हो गई.