जालौन: प्रदेश के उर्जा मंत्री रविवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान जनपद के आटा गांव पहुंचे. उर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग को 90 हजार करोड़ रुपए का घाटा होने के बावजूद योगीराज में सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी 20 घंटे बिजली दी जा रही है.
पहले चार जिलों को मिलती थी बिजली, अब सभी जिलों में 24 घंटे मिल रही है : श्रीकांत शर्मा - उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
यूपी के जालौन में प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में सिर्फ चार जिलों में बिजली आती थी, योगी सरकार में पूरे प्रदेश में बिजली आती है.
सस्ती बिजली मुहैया करा रही सरकार
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बुंदेलखंड में बेहतर बिजली देने के लिए यहां प्रत्येक माह एमडी समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ 90 दिन के अंदर वह स्वयं बुंदेलखंड का दौरा कर बैठक करेंगे. बुंदेलखंड के किसी गांव में अंधेरा न रहे इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. वहीं किसानों को और उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के प्रयास में सरकार तत्परता से लगी हुई है. उन्होंने बताया कि 90 हजार करोड़ का घाटा होने के बावजूद उपभोक्ताओं को सरकार सस्ती बिजली मुहैया करा रही है.
इसे भी पढ़ें -राजनीतिक अखाडे़ में बुरी तरह पराजित हुए राहुल गांधी: ऊर्जा मंत्री