उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: दिनदहाड़े हुई हत्या से फैली सनसनी, 5 थानों की फोर्स तैनात - जालौन ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के जालौन में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इसका बदला लेने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

दिनदहाड़े हुई हत्या.

By

Published : Oct 29, 2019, 10:00 PM IST

जालौन: जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सदन पूरी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि आवेश में आकर छोटू कसाई ने बदला लेते हुए भागीरथ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या से शहर में सनसनी फैल गई. इसको देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने पांच थानों की फोर्स तैनात कर दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

दिनदहाड़े हुई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • घटना उरई मुख्यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सदनपुरी की है.
  • मोहल्ले में रहने वाला छोटू कसाई और भागीरथ किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे.
  • बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
  • इसी आवेश में आकर छोटू कसाई ने चाकू से भागीरथ की गोदकर हत्या कर दी.

दिनदहाड़े हुई हत्या से शहर कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर मृतक को कब्जे में कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामला सनसनीखेज होने के नाते पांच थानों की फोर्स को मौके पर लगा दिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पीएसी की भी तैनाती कर दी है. आरोपी छोटू कसाई को पकड़ने के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details