जालौन:जालौन में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद प्रभावित क्षेत्र के आसपास 3 किमी. एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यहां रह रहे लोगों तक दवाइयां नहीं पहुंच पा रही है. इसी को लेकर गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम सदर सत्येंद्र कुमार सिंह ने उरई नगर के सभी मेडिकल संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें रेड जोन एरिया में रह रहे लोगों को दवाइयां पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई.
जालौन: एसडीएम सदर ने मेडिकल संचालकों के साथ की बैठक - जालौन लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के जालौन में आज एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने उरई नगर के सभी मेडिकल संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान लॉकडाउन में फंसे लोगों के घरों तक दवाइयां उचित दर में पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई.
बैठक के बाद एसडीएम सदर ने बताया कि जिले में होल सेलर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी मेडिकल स्टोर में दवा की सप्लाई कर सकेंगे. इसके अलावा होल सेलर को हफ्ते में एक दिन कानपुर से दवाइयां मंगाने के लिए भी परमिशन दे दी जाएगी, ताकि लॉकडाउन के बीच भी शहर में दवाइयों का स्टॉक कम ना पड़े. साथ ही सभी मेडिकल संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जो भी आवश्यक दवाई मंगाता है, उसे उस ग्रुप में शेयर कर निजी मेडिकल स्टोर से दवाई पहुंचाई जाएगी.
एसडीएम सदर ने बताया कि जिले में दवाइयां पहुंचाने का काम दिनभर जारी रहेगा. आवश्यक दवाओं के लिए जिला प्रशासन 24 घंटे तैयार है. साधारण दवाओं को दिन में कंट्रोल रूम से फोन कर मंगाया जा सकता है. साथ ही एसडीएम सदर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के इस संकट के समय सभी लोग सहयोग से काम करें, इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सभी लोग सख्ती से पालन करें.