जालौन:बुंदेलखंड में लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं जिले में इस भीषण गर्मी से जल संकट भी गहराने लगा है. लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है.
- तीन से चार हजार आबादी वाली काशीराम कॉलोनी में रह रहे लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.
- पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं.
- बुंदेलखंड के लिए तरह-तरह की योजनाएं आईं, लेकिन जिलेवासियों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- जिले के काशीराम कॉलोनी में रह रहे लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.
- कॉलोनी में मौजूदा 10 में से सिर्फ दो हैंडपंप ही पानी दे रहे हैं.
जानिए क्या है कॉलोनीवासियों का कहना