उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ते ही जालौन में मचा पानी के लिए हाहाकार - उत्तर प्रदेश समाचार

बुंदेलखंड में लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं जालौन में भीषण गर्मी से जल संकट भी गहराने लगा है. लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रशासन से इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पानी के लिए मचा हाहाकार.

By

Published : Jun 6, 2019, 7:51 PM IST

जालौन:बुंदेलखंड में लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं जिले में इस भीषण गर्मी से जल संकट भी गहराने लगा है. लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है.

पानी के लिए मचा हाहाकार.
क्या है पूरा मामला
  • तीन से चार हजार आबादी वाली काशीराम कॉलोनी में रह रहे लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.
  • पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं.
  • बुंदेलखंड के लिए तरह-तरह की योजनाएं आईं, लेकिन जिलेवासियों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
  • जिले के काशीराम कॉलोनी में रह रहे लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.
  • कॉलोनी में मौजूदा 10 में से सिर्फ दो हैंडपंप ही पानी दे रहे हैं.

जानिए क्या है कॉलोनीवासियों का कहना

शांति देवी ने बताया कि जब से इस कॉलोनी में रहने आए हैं, तब से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शासन-प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ईटीवी भारत ने जब नगर पालिका के चेयरमैन अनिल बहुगुणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नगर में पानी के संकट के निदान के लिए हर वार्ड में चार हैंडपंप रिपेयर करवाए जा रहे हैं. मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आने पर काशीराम कॉलोनी में हैंडपंपों को सही करवाया जाएगा, जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details