जालौन: केंद्र सरकार की पहल पर शनिवार को सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन जिले के इंदिरा स्टेडियम में किया गया जिसमें 9 विकास खंड के प्राथमिक जूनियर और डीएलएड छात्र-छात्राओंं ने हिस्सा लिया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने हवा में गुब्बारे छोड़ने के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में सांसद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है. यह प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में तीन दिनों तक चलेगी.
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. बताया कि मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में टॉप व अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने से शरीर मजबूत होता है. इसीलिए सभी लोगों को खेलों में रुचि दिखानी चाहिए.