उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर, जालौन में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से ग्रामीण क्षेत्रों को किया सैनिटाइज - coronavirus

जालौन में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहरों के साथ गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

jalaun news
ग्रामीण क्षेत्रों को किया सैनिटाइज

By

Published : Apr 23, 2020, 5:13 PM IST

जालौन: कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गांवों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सैनिटाइज किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया.

प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दी है. सीएफओ रामराजा यादव ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ गांवों को भी सैनिटाइन करना शुरू कर दिया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत गोहन, शाहबाजपुर, कासिमपुर, इस्लामपुर गांव में जाकर सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा हाइब्रिड की गाड़ी ने गांव के मुख्य मार्गों पर भी प्रेशर से छिड़काव किया.

गांवों को किया गया सैनिटाइजेशन.

सीएफओ रामराजा ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में प्रेशर से छिड़काव करवाना आवश्यक है. प्रशासन के आदेश पर उरई , कोच , कालपी और जालौन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से गली, मोहल्लों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को अच्छी तरह सैनिटाइज करवाया. इसके अलावा रोजाना खुलने वाले मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी और सरकारी दफ्तर जहां कार्य चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details