जालौन: कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से रेड जोन में तब्दील हो चुके एरिया को युद्ध स्तर पर सैनिटाइज करने का काम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से किया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा ने बताया कि सबसे पहले कोरोना वायरस मरीज के घर और उनके कैंपस को फायर ब्रिगेड की हैवी प्रेशर गाड़ियों से पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. इसके बाद उस नर्सिंग होम और आसपास की दुकानों पर भी छिड़काव किया गया, जहां कोरोना का तीसरा मरीज पाया गया था.
जालौन के उरई मुख्यालय में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद वायरस के संक्रमण के खतरे को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दी है. सीएफओ रामराजा यादव ने शहर के रेड जोन एरिया को सैनिटाइज करने की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से करते हुए शहर के मुख्य मार्गों को छिड़काव करवाया.