जालौन: अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण में विश्व के साथ पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. ऐसे में जालौन जिले की कोंच कस्बे में मौजूद प्राचीन हनुमान के परिसर की मिट्टी का विधि-विधान से पूजन कर संत उस मिट्टी को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने इस मिट्टी को अयोध्या राम मंदिर की नींव तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.
जालौन: हनुमान मंदिर की मिट्टी लेकर अयोध्या रवाना हुए संत - pm modi in ayodhya
अयोध्या नगरी में राम मंदिर की नींव रखने के लिए यूपी के जालौन जिले से प्राचीन हनुमान के परिसर की मिट्टी को लेकर संत अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. यह हनुमान मंदिर जालौन जिले के कोंच कस्बे में स्थित है.
राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. देश भर के पवित्र स्थानों से अयोध्या के लिए मिट्टी भेजी जा रही है. इसी के तहत जालौन के कोच कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दोहर सरकार से भी विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर मिट्टी को भेजा जा रहा है.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिट्टी को एकत्रित कर हवन-पूजन किया और अयोध्या ले जाने के लिए जिम्मा उठाया. विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने बताया कि यह जालौन जिले के लिए गौरव की बात है कि कोच कस्बे में स्थित दो हर सरकार के नाम से मशहूर प्राचीन हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर से अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में रखी जाने वाली मिट्टी में डाली जाएगी.