जालौन:कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने लूट की थी. लूट के बाद लुटेरे मौके से भाग गए थे. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है .
दो लोगों ने की थी वारदात
घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कदौरा थाने की है. यहां बबीना गांव के पास हमीरपुर कालपी मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मौका देखकर पैट्रोल पंप पर काम कर रहे सेल्समैन को लूट कर भाग गए.
डंडे से किया हमला
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. पूछताछ में सेल्समैन ने बताया कि दो लोगों में एक व्यक्ति की पहचान हो गई है, जो पास के इलाके का रहने वाला है. सेल्समैन ने बताया कि दोनों लोगों ने डंडा मारकर बैग में हाथ मारा. बैग में 36000 रुपए रखे हुए थे, बैग छीनकर दोनों फरार हो गए. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए कदौरा थाने से दो टीमें लगा दी हैं.