जालौन:जिले में सर्विलांस टीम की मदद से सिरसा कलार थाने की पुलिस को मिली सफलता. पिछले दो साल से फरार चल रहे 15 हजार इनामी शातिर को पुलिस ने पकड़ लिया हैं. शातिर बदमाश बाबा का वेश बनाकर दिल्ली, नागपुर, हरियाणा और हरिद्वार जैसे शहरों में अपनी जगह बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी लूट और डकैती जैसी कई घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुका था.
जानिए पूरा मामला-
- जिले में दो साल से इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
- आरोपी लूट और डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था.
- आरोपी के ऊपर 15000 का इनाम पुलिस द्वारा रखा गया था.
- सर्विलांस टीम और सिरसा कलार पुलिस थाने की टीम ने एक साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.