उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में ऑपरेशन कायाकल्प की हुई समीक्षा बैठक - डीएम मन्नान अख्तर

यूपी के जालौन में डीएम मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सरकारी भवनों के रखरखाव के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

etv bharat
ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक.

By

Published : May 29, 2020, 11:29 PM IST

जालौन: जनपद में डीएम मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ग्रामीण स्तर पर सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में गांव में मौजूद पंचायत घर, स्कूल भवन, एएनएम सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र का सही से रखरखाव के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आदेश दिए गए.

योगी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत पिछले साल की थी. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण स्तर पर सरकारी भवनों के कायाकल्प को रोक दिया गया था. वहीं अब अनुमति मिलने के बाद जीर्ण-शीर्ण हो चुके प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और एएनएम सेंटर जैसे सरकारी भवनों की व्यवस्था को सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस संबंध में शुक्रवार को ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक हुई. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया ग्राम पंचायत स्तर पर धन के अभाव में सरकारी भवनों की स्थिति गंभीर होती जा रही थी. ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए सरकारी भवनों का स्वरूप बदला जाएगा. पिछले साल शुरू हुई इस योजना से जिले में कई भवनों का स्वरूप बदलना शुरू हो गया है, जिसका उदाहरण बेसिक शिक्षा विभाग के 1688 सरकारी स्कूल हैं. बैठक में प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की समस्या को देखते हुए हेंडपंपों की मरम्मत कराने के लिए सख्त निर्देश अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details