उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, 18 बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश के जालौन में प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की ने विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली.

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक.

By

Published : Oct 26, 2019, 5:02 AM IST

जालौन:जनपद के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को उच्च शिक्षा विज्ञान प्रोद्यौगिकी विभाग की राज्य मंत्री और जनपद की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास संबंधी बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभागों के अधिकारीयों ने प्रभारी मंत्री को योजनाओ की जानकारी दी.

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक.
आराजक तत्वों से निपटने के निर्देश
बैठक में प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही निर्देश दिए कि जनता से सीधे संवाद कर, उन्हें विश्वास दिलाया जाए कि जनता भयहीन होकर त्योहारो को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए और अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की ओर कतई ध्यान न दे. इसके साथ ही उन्होने सोशल मीडिया के माध्यमों से अशांति और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगाह रखकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख 3 हजार 682 लाभार्थी का चयन किया गया है, जिसमें 60 हजार 4 सौ 97 गोल्डन कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा रहे हैं. 7 प्राइवेट और 10 सरकारी अस्पतालों में उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है. बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 15 हजार 6 सौ 23 शौचालयों का निर्माण करा दिया गया है. शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों को प्रतिमूल प्रविष्टि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details