जालौन:जनपद के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को उच्च शिक्षा विज्ञान प्रोद्यौगिकी विभाग की राज्य मंत्री और जनपद की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास संबंधी बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभागों के अधिकारीयों ने प्रभारी मंत्री को योजनाओ की जानकारी दी.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख 3 हजार 682 लाभार्थी का चयन किया गया है, जिसमें 60 हजार 4 सौ 97 गोल्डन कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा रहे हैं. 7 प्राइवेट और 10 सरकारी अस्पतालों में उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है. बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 15 हजार 6 सौ 23 शौचालयों का निर्माण करा दिया गया है. शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों को प्रतिमूल प्रविष्टि दी गई है.