जालौन:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उरई कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों की दुर्घटना में होने वाली आकस्मिक मृत्यु पर 20 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा परिजनों को देने की मांग की.
जालौन: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - जालौन हिंदी खबरें
जालौन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कई शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें शिक्षकों ने बताया कि उनकी वर्षों से चली आ रही समस्या को किसी भी सरकार ने नहीं सुना. सरकार में आने से पहले भाजपा ने कहा था कि शिक्षकों की समस्याओं को सुना जाएगा लेकिन सरकार ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए. साथ ही प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत पूर्व में सृजित पदों पर भर्ती किया जाए. इसके अलावा दुर्घटनाओं के कारण शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है. इस पर सामूहिक बीमा देने की मांग की गई है, जिसमें मृतक के परिजनों को 20 लाख की धनराशि दी जाए. ऐसे ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया.