जालौन: कालपी हाईवे निर्माण से प्रभावित धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी अब सड़कों पर उतर आए हैं. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने फोर लेन हाईवे निर्माण के काम को रुकवा दिया, जिस वजह से प्रशासन के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है. मौके पर पहुंचे एसडीएम कालपी ने मांगों पर अड़े प्रदर्शनकारियों से बात कर उनकी मुआवजा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही है.
14 साल बाद शुरू हुआ हाईवे निर्माण कार्य
कालपी में एनएच 27 पर डेढ़ किलोमीटर का रुका हुआ हाईवे निर्माण कार्य 14 साल बाद शुरू हुआ. इस वजह से एनएचएआई के रास्ते में पड़ रहे मकानों और जमीन के स्वामियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी मुआवजा न मिलने की वजह से लोगों को अस्थाय़ी तौर पर रहना पड़ रहा है.