जालौन: जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भतीजों ने अपने चाचा पर तमंचे से फायर झोक दिया. गोली लगते ही वह गिर पड़े और भतीजे मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जालौन पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत स्थिर बताई है. पुलिस घटना की तफ्तीश करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि गोली कांड की घटना उरई नगर के कोच बस स्टैंड के पास हुई. जहां एक ही परिवार के भतीजों ने अपने चाचा पर गोली चलाई. घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस गोली चलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.
इसे भी पढ़े-भाजपा नेता ने सरेआम की थाने के बाहर फायरिंग, कार से रिवाल्वर और दर्जनों कारतूस बरामद
मोहल्ला रामनगर के रहने वाले राधाचरण (50) की कोंच बस स्टैंड के पास ट्रांसपोर्ट की दुकान है. उनके भतीजे मनोज, पंकज उर्फ कल्लू से पुश्तैनी जमीन को लेकर बरसों से विवाद चल रहा था. सोमवार देर रात राधाचरण दुकान से घर की ओर आ रहा था. तभी एसआर इंटर कॉलेज के पास उसके भतीजे मनोज, पंकज और एक अन्य ने हमला करते हुए तमंचे से फायर कर दिया. इससे राधाचरण के बाएं कंधे में गोली लग गई.
गोली की आवाज सुनते ही दुकान के पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना को देख वहां खड़े लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक तीनों हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने तत्काल घायलावस्था में राधाचरण को उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, डॉक्टरों ने घायल राधाचरण का प्रथम उपचार करने के बाद झांसी रेफर कर दिया.
यह भी पढ़े-आंखों में मिर्च झोंककर ऑटो पार्ट्स व्यापारी से बदमाशों ने 4 लाख लूटे, फायरिंग कर भागे