जालौन: जिले में एक सितंबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कालपी में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीआईजी झांसी, मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था को परखा. इसके बाद डीआईजी ने अपराध समीक्षा पुलिस लाइन में की. पुलिस लाइन में आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपराध पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी विस्तृत चर्चा भी की.
जालौन: सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर DIG ने परखी सुरक्षा-व्यवस्था - jalaun news
जालौन जिले के कालपी में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल का उद्घाटन करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आएंगे. इस संबंध में जिले के डीआईजी, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की.
एक सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल का उद्घाटन करेंगे. यहां सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी, कमिश्नर झांसी के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. यहां मैं पुलिस लाइन में हूं, जहां जनपद के सभी अधिकारी और सभी थाना प्रभारी मौजूद हैं. यहां अपराध नियंत्रण, सुरक्षित वातावरण में सारे त्योहारों को संपन्न कराया गया है.आगे मोहर्रम और गणेश पूजा जैसे त्योहारों को लेकर काफी विस्तृत चर्चा हुई है.
- सुभाष सिंह बघेल , डीआईजी, झांसी