उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: संस्था की पहल से गरीब महिलाएं भी मनाएगी करवाचौथ का पर्व - जालौन

यूपी के जालौन में करवाचौथ के पहले मानव विकास समाज सेवा समिति ने एक अच्छी पहल की. संस्था ने 300 गरीब महिलाओं को करवाचौथ के अवसर पर सामग्री दी, जिससे वह करवाचौथ की पूजा कर पति के लिए लंबी उम्र की कामना कर सकें.

सामग्री प्रदान करते संस्था के लोग.

By

Published : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

जालौनः मानव विकास समाजसेवी संस्था ने उरई के राठ रोड़ स्थित मां संकटा मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस संस्था ने 300 गरीब महिलाओं को सामग्री प्रदान की जो आर्थिक संकट के कारण करवाचौथ की पूजा के लिए सामग्री आदि नहीं ले पा रही थीं.

सेवा समिति ने महिलाओं को सामग्री प्रदान की.

मानव विकास समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बंसत माहेश्वरी और इससे जुड़े लोगों ने इसकी तैयारी पहले ही कर ली थी. इसमें संस्था ने पहले 300 गरीब महिलाओं जो चिह्नित किया और मंगलवार को उन महिलाओं को बुलाया और उन्हें करवाचौथ से पहले श्रृंगार के साथ एक-एक साड़ी दी. जिससे वह 17 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मना सकें.

ये भी पढ़ें:- लखनऊः रैंप वॉक कर महिलाओं ने किया प्री-करवा चौथ का सेलिब्रेशन

यह संस्था करवाचौथ के अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी प्रदान करती है. इस त्योहार के अवसर पर यह साड़ी और श्रृंगार का सामान प्रदान किया जाता है.
-विवेक गुप्ता, प्रबंधक, मानव विकास समाजसेवी संस्था

संस्था पिछले 4 सालों से इस तरह के र्कायक्रम का आयोजन कर रही है. 300 महिलाओं को साड़ी और श्रृंगार का सामान प्रदान किया गया है.
-सुमन देवी, समाजसेवी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details