जालौन: जिले में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए पुलिस के जवान पीपीई किट पहनकर जिले के हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में तैनात हैं. दरअसल, ड्यूटी पर तैनात जवानों की सुरक्षा और बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने सभी को पीपीई किट पहनने के निर्देश दिए हैं.
जालौन: कोरोना से बचने के लिए PPE किट पहनकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी - पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार
उत्तर प्रदेश के जालौन में एसपी के निर्देश के बाद हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
पीपीई किट पहनकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी
जालौन के उरई शहर में कोरोना के तीन मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के घरों से 3 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है. साथ ही इसे रेड जोन एरिया घोषित कर यहां 15 से अधिक नाके लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं.