जालौन: चुर्खी थाना क्षेत्र में बीते 30 सितंबर की रात को खेत की रखवाली के दौरान गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बेटे ने ही पिता की हत्या की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई मृतक की लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को औंता गांव निवासी सौरभ दीक्षित ने तहरीर दी थी अज्ञात लोगों ने पिता राजकिशोर दीक्षित (45) की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में चुर्खी थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की छानबीन की गई तो मृतक के बेटे सौरभ दीक्षित का ही नाम सामने आया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त सौरभ ने पुलिस को बताया कि बाप-बेटे के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. पिता ने आवेश में आकर कहा था कि सारा खेत और मकान बेचकर तुम्हें गोली से मार दूंगा. यह सुनकर वो मानसिक संतुलन खो बैठा और काफी परेशान रहने लगा.